अजय सहगल। कांगड़ा:हिमालयन सेवियर्स के अध्यक्ष हरीश कुमार को रक्त सेवा के लिए ओडिशा में मिला सम्मान । यह सम्मान ओडिशा के माननीय राज्यपाल श्री गणेशीलाल जी द्वारा दिया गया तथा उन्होंने हिमाचल में चल रही संस्था हिमालयन सेवियर्स ब्लड डोनर सोसाइटी के कार्यों की प्रशंसा की ।
हरीश कुमार ने कहा कि संस्था को ओडिशा में जो सम्मान प्राप्त हुआ है वह रक्त वीरों को समर्पित है जिनकी बदौलत आज हम हिमाचल के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी रक्त मुहैया करवाने में सफल हो पाए हैं। उन्होंनेे कहा की हिमालयन सेवियर संस्था ने रक्तदान की मुहिम कांगड़ा से शुरू की थी जोकि हिमाचल के साथ-साथ देशभर मैं अपनी सेवाएंं उपलब्ध करवा रही है।