ललित ठाकुर : पधर।
सीसे स्कूल बरोट में तैनात हिंदी प्रवक्ता निशा ठाकुर ने कहा कि भारत में हिंदी दिवस हर साल 14 सितंबर को मनाया जाता है ।हिंदी दिवस हिंदी भाषा के महत्व को दर्शाता है और अपने समृद्ध इतिहास और सामाजिक राजनीतिक महत्व को प्रदर्शित करता है। भारत की संविधान सभा ने 1949 में हिंदी को राष्ट्रभाषा के रूप में स्वीकार किया था । आज भारत में लगभग 78% लोग हिंदी बोलते और समझते हैं। हमें हिंदी की उन्नति के लिए मिलकर प्रयास करने चाहिए। सबसे पहले लोगों को अपनी मानसिकता बदलनी चाहिए।
लोगों को लगता है कि जो बच्चे हिंदी स्कूलों में पढ़ते हैं वह कमजोर होते हैं और जीवन में कभी सफल नहीं हो पाएंगे| ऐसे लोगों को समझना होगा कि ज्ञान, ग्रहण करने की क्षमता और एकाग्रता पर निर्भर करता है ना कि हिंदी और अंग्रेजी माध्यम पर। भाषा पर किए गए अनेक शोधों में यह देखा गया है कि बच्चे मात्री भाषा में किसी भी विषय को और अधिक तेजी से सीख पाते हैं। हिंदी को हम श्रृंगार दे मिलकर इसे सवार दे । देकर उसे सम्मान हम फिर से इसे निखार दें।