हिमातल दस्तक, अनिल सूद। नेरवा
चौपाल थाना के तहत एक नेपाली का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। प्रथम दृष्टि यह मामला हिट एंड रन का लग रहा है, क्योंकि जिस स्थान पर मृतक का शव मिला है, उस स्थान पर वाहन द्वारा इस व्यक्ति के घसीटे जाने के निशान स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं। जानकारी के अनुसार दीपावली की रात करीब सवा नौ बजे स्थानीय लोगों ने चौपाल थाना के नजदीक चौकिया चौक के पास एक व्यक्ति को सड़क पर मृतावस्था में पड़ा देखा। मृतक की पहचान दीपक उर्फ खड़क, नेपाली मूल के रुप में हुई है। लोगों ने इसकी सूचना थाना में जाकर दी।
सूचना मिलने पुलिस ने घटनास्थल पर पंहुच कर शव को कब्जे में लिया और आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने चौपाल थाना में एफआईआर संख्या 99/19 दिनांक 27 अक्टूबर 2019 के अंतर्गत अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध लापरवाही और तेज गति से वाहन चलाने पर आईपीसी की धारा 279 व 304ऐ के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरु कर दी है।
एसडीपीओ चौपाल वरुण पटियाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मौके की जांच कर यह बात सामने आई है कि मृतक को किसी अज्ञात वाहन ने पहले टक्कर मारी उसके बाद वह उसे घसीटते हुए आगे तक ले गया, क्योंकि मृतक व्यक्ति को किसी वाहन द्वारा घसीटे जाने के निशान दिखाई दे रहे हैं। लिहाजा थाने में हिट एंड रन का मामला दर्ज कर कार्यकारी एसएचओ रमेश कुमार द्वारा मामले की गहनता से जांच शुरु कर दी गई है।