ललित ठाकुर । पधर : राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान समग्र शिक्षा अभियान हिमाचल प्रदेश द्वारा प्रायोजित स्कूली छात्राओं को आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण गृह रक्षा व नागरिक सुरक्षा द्वारा प्रायोजित महिला गृह रक्षक सपना ठाकुड़ द्वारा क्षेत्र के स्कूलों में जाकर छात्राओं को आत्म रक्षा के गुर सिखाए रही है ।
मंगलवार को हाई स्कूल गवाली तथा सिलग में द्रंग थाना से आई गृह रक्षक सपना ठाकुर ने बेटियों को आत्म रक्षा के गुर सिखाए गए । गृह रक्षक सपना ठाकुर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा प्रायोजित प्रशिक्षण में गृह रक्षको को स्कूलों में भेज कर छात्राओं को आत्म सुरक्षा के गुर सीखा रही है ताकि बेटियों पर होने वाले हमलों को खुद को बचा सके । वहीं उन्होंने बताया की यह अभियान क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों 24 अक्टूबर तक चलाया जाएगा । जिसमे बच्चों को आत्म रक्षा के गुर शिकाये जायँगे ।