चंद्रमोहन चौहान। चिंतपूर्णी
उत्तर भारत के प्रसिद्व धार्मिक स्थल मां चिंतपूर्णी मंदिर भी कोरोना से अछूता नहीं रहा है। मंदिर में तैनात होमगार्ड जवान कोरोना संक्रमित पाया गया है। जवान में फ्लू के लक्षण थे, जिसके चलते जवान ने धर्मशाला स्थित अस्तपाल में कोविड-19 के टेस्ट करवाया गया। शुक्रवार देर शाम आई रिपोर्ट में होमगार्ड जवान पॉजीटिव पाया गया है।
पॉजीटिव रिपोर्ट आने के बाद पूरे मंदिर को सेनेटाइज करवा दिया गया। इस दौरान जवान के संपर्क में आए 6 अन्य जवानों को होम क्वारंटीन कर दिया गया है। बता दें कि जिला कांगड़ा के परागपुर के बन्नी गांव का रहने वाला होमगार्ड जवान इन दिनों चिंतपूर्णी मंदिर के गार्द में ड्यूटी दे रहा था। वीरवार को तबीयत बिगडऩे के चलते धर्मशाला गया हुआ था, जहां पर मलेरिया की शिकायत मिली। इस दौरान होमगार्ड जवान का कोविड-19 टेस्ट का सैंपल भी लिया गया। सैंपल देने के बाद जवान पुन: ड्यूटी पर तैनात हो गया। इसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।
रिपोर्ट पॉजीटिव आते ही मंदिर में दहशत फेल गई। मामले की पुष्टि चिंतपूर्णी मंदिर अधिकारी अभिषेक भास्कर ने बताया कि मंदिर में तैनात करीब 35 वर्षीय होमगार्ड जवान की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इसे डीसीसी खड्ड में शिफ्ट किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मंदिर को सेनेटाइज करवा दिया गया है। साथ ही जवान के संपर्क में आए अन्य जवानों को होम क्वारंटीन के आदेश दे दिए गए हैं।