देवेंद्र ठाकुर, मुबारिकपुर। 12वीं गृह रक्षक परीक्षण केंद्र के गृह रक्षकों द्वारा नशा निवारण रैली निकाली गई। रैली परीक्षण केंद्र से शुरू होकर मुबारकपुर बाजार से होती हुई वापस परीक्षण केंद्र पहुंची।
गृह रक्षकों ने स्लोगन व नारों से लोगों को नशे से दूर रहने तथा नशे को जड़ से मिटाने का आह्वान किया। रैली में 50 गृह रक्षकों ने हिस्सा लिया। इसमें डिप्टी कमांडेंट धीरज शर्मा, कंपनी कमांडर विशेषर चंद, प्लाटून कमांडर सुरेश कुमार, प्लाटून कमांडर जगीरी लाल, हवलदार हरदयाल सिंह शामिल रहे। रैली में स्थानीय जनता को नशे से दूर रहने का आग्रह किया।