जय प्रकाश। संगड़ाह
लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले नौहराधार में कार्यरत कनिष्ठ अभियंता रजत रॉय की अचानक छाती में दर्द उठने से मृत्यु हो गई। 21 वर्षीय रजत रॉय पानीपत के रहने वाले थे तथा वह बुधवार शाम अपने घर से नौहराधार पहुंचे थे।
प्रशासन द्वारा नियमानुसार उन्हें होम क्वारंटीन किया गया। वीरवार प्रात: उन्होंने अचानक छाती में दर्द होने की जानकारी संबंधित सहायक अभियंता को दूरभाष पर दी। सूचना मिलते ही सहायक अभियंता रजत रॉय को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौहराधार ले जाया गया, मगर स्वास्थ्य केंद्र के समीप उन्हें चक्कर आ गया।
वहां पर तैनात चिकित्सक द्वारा निरीक्षण करने के उपरांत रजत को मृत घोषित कर दिया। डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने बताया कि रजत राय के शव को पोस्टमार्टम के लिए संगड़ाह लाया, मगर स्वास्थ्य अधिकारी ने कोरोना महामारी के चलते सघन परीक्षण के लिए शव मेडिकल कॉलेज नाहन भेजने को कहा। पुलिस ने मृतक के परिजनों को दूरभाष पर सूचित कर दिया है तथा परिजन भी नाहन में पोस्टमार्टम करवाने के इच्छुक हैं।