बी. कुमार। बग्गी
नाचन हलके की ग्राम पंचायत शाली के जडोली गांव में तीन दिनों से मधुमक्खियों ने आतंक मचा रखा है। बता दें कि स्यांजी सड़क पर जडोली पुल के साथ मधुमक्खियों ने अपना छत्ता बना रखा था, जिस पर पक्षियों ने हमला कर दिया। इसके चलते मधुमक्खियों के दल ने सड़क पर चल रहे लोगों को तो काटा ही, साथ गांव के लोगों पर भी हमला बोलना शुरू कर दिया।
स्थानीय पंचायत के उपप्रधान पीतांबर लाल ने कहा शुक्रवार को स्थानीय निवासी मीरा देवी व बेटे पुष्प राज को मधुमक्खियों ने बुरी तरह जख्मी कर दिया। उन्हें घायल अवस्था मे सुंदरनगर अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उन्हें जोनल हॉस्पिटल मंडी रेफर कर दिया। यहां पर वे अभी उपचाराधीन हंै।
उपप्रधान पीतांबर लाल ने कहा कि रविवार दोपहर के समय लोग अपने खेतों से काम करके घर जा रहे थे। इतने में मधुमक्खियों ने उन हमला बोल दिया। इनमें पोपी चंद, मीना देवी, पवन कुमार, मीणा देवी और पीतांबर लाल घायल हो गए। इन सभी को उपचार के लिए निजी क्लीनिक दियारगी में लाया गया, जहां पर उन्हें दर्द के इंजेक्शन व दवाइयां देकर घर वापस भेज दिया।