जयराम एक्सप्रेस टॉप गियर में, नॉन स्टॉप हुआ हाई प्रोफाइल शो
उदयबीर पठानिया : शनिवार को धर्मशाला में कांग्रेस की ही तरह भाजपा में भी हाई प्रोफाइल पॉलिटिकल शो हुआ। लीड रोल में खुद चीफ मिनिस्टर जयराम ठाकुर ही रहे। कार्यकर्ताओं की भीड़ भी खूब उमड़ी। जनता भी सत्ता पक्ष के जलवे देखने के लिए निकली।
पर हीरो जयराम ठाकुर के साथ सपोर्टिव रोल निभाने वाले किरदार कई चेहरे परफॉर्म नहीं कर पाए। ऐसे में ठाकुर ने एक ऐसा फंडा अपनाया कि जो भविष्य में भाजपा के भीतर ही कईयों पर फंदा बन सकता है। ठाकुर का सिंगल प्वाइंट एजेंडा यही था कि भाजपा का कोई भी बड़ा-छोटा फस्र्ट या सेकंड लाइन का नेता यह न समझे कि अगर वह साथ नहीं देगा तो कोई बड़ा कहर हो जाएगा । साफ संदेश दे दिया कि पार्टी नेताओं के सहारे नहीं है, बल्कि कार्यकर्ताओं के सहारे आगे बढ़ रही है और भविष्य में भी यह आगे ही बढ़ेगी। दरअसल,यह सब एक तय रणनीति के तहत हुआ माना जा रहा है ।
वजह यह बताई और मानी जा रही है कि सरकार के निशाने पर गैरों समेत कुछ अपने भी हैं। रिपोट्र्स ऐसी रही हैं कि कोई काम नहीं कर रहा तो काम करते हुए काम को वैसे ही तमाम कर रहा है । सिलसिलेवार सीएम ने भी ऑन द स्पॉट रणनीति बदल ली। इसके तहत ठाकुर ने चुनाव प्रचार की अंतिम जनसभा भी सांसद किशन कपूर के मूल निवास स्थान खनियारा में रखी हुई थी। नासाज तबीयत की वजह से कपूर सीएम के साथ कोई भी स्टेज सांझी नहीं कर पाए। पर पॉलिटिकल मैसेज यह पसर गया कि कपूर नाराज हैं। शायद यही वजह रही कि अंतिम रैली तक ठाकुर ने उनका इंतजार उनके घर तक किया।
बड़ी बात यह भी रही कि कांगड़ा के भगवा किले के सरदार शांता कुमार भी गायब थे। वह जनता और विपक्ष के निशाने पर इसलिए भी हैं कि दूसरी राजधानी पर उनका बयान सरकार के गले की फांस भी बना हुआ है। माइनस शांता कुमार भी ठाकुर ने युवा सेना के सहारे पूरा धर्मशाला नाप दिया। किसी ऐसे चेहरे को तरजीह नहीं दी, जिसके साथ विवाद जुड़े हुए थे। धर्मशाला के चार कोनों में चार जनसभाएं करके सीएम ने अपने मंत्रियों-विधायको और संगठन की भी टोह ले ली।
अब देखना यह होगा कि चुनावी नतीजों के बाद जो इस गणना के आधार पर नतीजे आने हैं, उनके ऊंट किस करवट बैठते हैं ? ऊंट के नीचे कौन-कौन पहाड़ आते हैं और कौन ऊंट की सवारी करते हैं ? इज्जत करने वालों का हर्ष तो शनिवार को ठाकुर ने देख लिया और फजीहत करने वालों का हश्र भी बाद में दिखेगा । यह तय हो चुका है।