अरुण नेगी। किन्नौर
कोरोना के बढ़ते हुए आंकड़ों को देखते हुए जिला किन्नौर होटल एसोसिएशन द्वारा जिला किन्नौर में टूरिज्म से संबंधित हर गतिविधि को बंद रखने का फैसला लिया गया है।
पर्यटन की वजह से सेब सीजन में जिले के बागवानों की नकदी फसल सेब को लेकर परेशानियों का सामना न करना पड़े व बागवानों को नुकसान न उठाना पड़े, इसलिए होटल एसोसिएशन किन्नौर द्वारा निर्णय किया गया कि पहली नवंबर तक होटल बंद रखे जाएंगे।
किन्नौर होटल एसोसिएशन के प्रवक्ता शांता कुमार नेगी ने कहा कि इस बीच किसी भी होटल मालिक द्वारा होटल एसोसिएशन किन्नौर द्वारा लिए गए फैसले का उल्लंघन करने पर किन्नौर होटल एसोसिएशन व अन्य जो भी टूरिज्म एसोसिएशन बने हैं, उनके द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी।