अमित सूद । जोगिंदरनगर
जोगिंदर नगर उप मण्डल की टिकरू पंचायत के एक घर में देर शाम गैस सिलेंडर में आग लगने से घर पूरी तरह जल कर राख हो गया। जानकारी के अनुसार टिकरू पंचायत निवासी प्रवीण शर्मा के मकान में आग कैसे लगी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है।हादसे की सूचना पूर्व पंचायत सदस्य सुनीता शर्मा व गांव के लोगों द्वारा दमकल विभाग व प्रशासन को दी गई, जिसके बाद सिलेंडर व घर में लगी पर काबू पाया गया। इस हादसे में प्रवीण शर्मा का मकान पूरी तरह से जल गया पर गनीमत यह रही कि इसमें घर के किसी भी सदस्य को कोई चोट नहीं आई है। गरीब परिवार से संबंध रखने वाली प्रवीण के पति धर्मवीर टिकरू पंचायत में बतौर चौकीदार अपनी सेवाएं दे चुके हैं। प्रशासन की और से कानूनगो व पटवारी ने भी मौके पर पहुच कर घटना स्थल का जायज़ा लिया। वहीं नवनिर्वाचित जिला परिषद नेरघरवासडा विजय भाटिया ने भी मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया व परिवार को ढांढस बंधाया। उन्होंने प्रशासन से धर्मवीर के परिवार की यथासम्भव करने की अपील की।