हिमाचल दस्तक। बंजार। बंजार उपमंडल के तहत तीर्थन घाटी के ग्राम पंचायत शर्ची के बाडा सारी गांब के जीवन लाल ठाकुर पुत्र सेस राम दुनी चंद पुत्र सेस राम दो भाईयों का आठ कमरों का अढ़ाई मंजिला रिहायशी मकान बीती सोम बार सायं आग लगने से राख हुआ।
इस बात की जान कारी पूर्व प्रधान गुम्मत राम शर्ची ने दी है। प्रधान गुम्मत राम ने कहा सोमवार सायं चार वजे के करीब धुंआ दिखाई दिया। जब तक लोग आग पर काबू करने को पहुंच जाते यह आग घर के चारों ओर फैल चुकी थी। घर परिबार अपने कार्य के लिये खेतों में गया हुआ बताया गया है। आग के नुकसान के आंकलन के लिए हल्का पटवारी नोहांडा राजेंद्र कुमार को बंजार प्रशासन की ओर से भेजा गया था जिसमें कि लाखों रुपयों का नुकसान हो गया है।