रमेश ठाकुर। बंजार
उपमंडल बंजार में ग्राम पंचायत कलवारी के अड्डेशा गांव में रविवार सुबह आग लगने से आठ कमरों का अढ़ाई मंजिला मकान जलकर राख हो गया। करीब 9 बजे दिले राम पुत्र डीने राम के मकान से आग की लपटें उठती देख लोग इक_े हो गए। लोगों ने आग को काबू करने का भरसक प्रयास किया, लेकिन आग इतनी ज्यादा फैल चुकी थी कि देखते ही देखते दिले राम का लकड़ी का मकान जलकर राख हो गया। घटना के वक्त घर पर कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
चेत राम पुत्र लाजु राम के मकान को भी इस आग से आंशिक नुकसान हुआ है, जिसे अग्निशमन दस्ते और गांववासियों के सहयोग से और साथ लगते देवता के मंदिर को बचा लिया गया है। इस घटना से दिले राम को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। नायब तहसीलदार बंजार मोती राम ने मौके पर पहुंच कर पीडि़त परिवार को 30 हजार रुपये की राहत राशि प्रदान की है। डीएसपी बिन्नी मिन्हास का कहना है कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।