अमित सूद। जोगिंद्रनगर : माइंड ऑपरेशन अकादमी जोगिंद्रनगर में मेडिटेशन और मोटिवेशन के बाद बच्चे पटवारी की परीक्षा देने हेतु बहुत ज्यादा उत्साहित है। अकादमी के निदेशक राम प्रकाश ठाकुर ने कहा कि सभी बच्चों ने बहुत मेहनत की है और उम्मीद है कि भविष्य में उनको इसके बहुत अच्छे परिणाम मिलेंगे।
उन्होंने कहा कि पेपर में जाने से पहले बच्चों को एग्जाम फोबिया और एग्जाम फियर से बाहर निकलने के तरीके बताए गए और पेपर के अंदर जाने के बाद जो बच्चे याद किए गए प्रश्न को भूल जाते हैं,उसको याद कैसे रखना है,बच्चों को प्रैक्टिकली सिखाया गया। निदेशक ने कहा सभी बच्चों में अलग-अलग गुण होते हैं जो बच्चे अपने गुण को पहचान लेते हैं वे जीवन में तरक्की करते है जो अपने गुण को नहीं पहचान पाते हैं वह बच्चा असफल और परेशान रहता है।
जब बच्चे के पेपर नजदीक आते हैं तो बच्चे या तो बीमार हो जाते हैं या तो ज्यादा चिड़चिड़ा हो जाते हैं इन सारी समस्याओं से बाहर निकलने के लिए माइंड ऑपरेशन अकादमी में मेडिटेशन और एग्जाम फोबिया के प्रैक्टिकल टेक्निक्स करवाए जाते हैं। ठाकुर ने कहा कि अकादमी हर प्रकार के बच्चों को उसके दिमाग के ढंग के अनुसार पढ़ाया जाता है और बच्चों को ऐसी तकनीकी सीखने के बाद पढ़ाई करने आसान हो जाती है। उन्होंने कहा कि आर्मी जीडी की एडमिशन नए बच्चों के लिए अभी भी खुली है।