हिमाचल दस्तक ब्यूरो। धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा दसवीं (नियमित, कम्पार्टमेंट, श्रेणी सुधार व अतिरिक्त विषय) मार्च 2020 की परीक्षा के पुनर्मूल्यांकन/ पुनर्निरीक्षण का परिणाम बुधवार को घोषित किया गया है। बोर्ड के चेयरमैन डा. सुरेश कुमार सोनी ने बताया परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है तथा अधिक जानकारी के लिए शाखाओं के दूरभाष 01892-242158(पुनर्मूल्यांकन) व 01892-242122 (पुनर्निरीक्षण) पर संपर्क करें।