हिमाचल दस्तक। नादौन
उपमंडल नादौन के निकटवर्ती क्षेत्र चंबापत्तन में वन विभाग द्वारा बिना अनुमति एक ट्राले में ले जाई जा रही करीब 30 क्विंटल लकड़ी पकडऩे में सफलता हासिल की है। वन परिक्षेत्र अधिकारी ज्वालामुखी प्रेम चंद सैणी की अगुवाई में शमां कुमारी, सुरेश कुमार सहित रविंदर आदि की टीम ने शनिवार देर सांय यहां नाका लगा लगा रखा था। इस दौरान जब उन्होंने निरीक्षण के लिए ट्राला (एचपी-36-सी-8043) को रोका तो चालक अरुण कुमार पुत्र मदन लाल निवासी गांव सदवां गरली इस बारे जरुरी दस्तावेज नहीं दिखा सका। उसके बाद इस ट्राले को लकड़ी सहित जब्त कर लिया गया।
जानकारी देते हुए वन परिक्षेत्र अधिकारी प्रेम चंद सैणी ने बताया कि यह लकड़ी आरोपियों द्वारा होशियारपुर ले जाई जा रही थी। उन्होंने बताया कि यह जापानी तूत की लकड़ी है। यदि जांच में यह सरकारी भूमि की लकड़ी पाई गई तो इस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और यदि निजि भूमि से काटी गई होगी तो बिना अनुमति ले जाने के आरोप में जुर्माना लगाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी कि हमीरपुर और कांगड़ा जिला के सीमावर्ती क्षेत्रों से इस तरह की हरकतों को कुछ लोगों द्वारा अंजाम दिया जा रहा है। जिसके कारण पिछले दिनों से विभाग द्वारा इन क्षेत्रों में पूरली तरह से नाकाबंदी की जा रही है। उन्होंने यह कार्य करने वाले लोगों को सख्त चेतावनी दी है कि पकड़े जाने पर विभाग द्वारा उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।