सुंदरनगर में 8924 कैंडिडेट ने पटवारी की परीक्षा दी
हिमाचल दस्तक ब्यूरो। सुंदरनगर
सुंदरनगर उपमंडल के तहत पटवारी की परीक्षा के लिए 37 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने बताया की 10900 उमीदवारों में से 8924 कैंडिडेट ने पटवारी की परीक्षा दी है। जबकि 1976 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। पटवारी की लिखित भर्ती परीक्षा के बीच सुंदरनगर के एक परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने आए कई अभ्यर्थियों को एक ही रोल नंबर जारी कर दिया गया।
वहीं कई अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड पर सेंटर गलत लिख दिए गए। जिसके वजह से अभ्यर्थियों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। एक परीक्षा केंद्र में पांगणा से आए उमीदवारों ने बताया की उनका पेपर 11:30 बजे शुरु हुआ और 12:30 बजे उनसे पेपर ले लिया गया, जबकि परीक्षा डेढ़ घंटे की थी। कुछ उमीदवारों ने तो परीक्षा रद करने की मांग की है। उधर, एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने बताया कि जहां समस्या हुई थी, सभी सुलझा दी थी।
सराज में पटवारी की परीक्षा में 283 अभ्यर्थी रहे एब्सेंट
2004 में से 1721 कैंडिडेट ने आठ परीक्षा केंद्रों पर दी परीक्षा
हिमाचल दस्तक। जंजैहली
सराज उपमंडल के तहत पटवारी की परीक्षा के लिए आठ परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। एसडीएम सराज सुरेंद्र मोहन ने बताया की उपमंडल में 2004 में से 1721 कैंडिडेट ने पटवारी की परीक्षा दी है, जबकि 283 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि परीक्षा सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण रही। उन्होंने सभी स्कूलों, कॉलेज और आईटीआई के प्रधानचार्यो, स्टाफ, तहसीलदार और अधिकारियो और कर्मचारियों का आभार जताया। उन्होंने बताया की यह परीक्षा थुनाग, जंजैहली, छतरी और लंबाथाच सहित आठ केंद्रों पर हुई।