हिमाचल दस्तक, अमीर बेदी। पालमपुर
बीते दिनों बैजनाथ के एक टैक्सी चालक की हत्या का पटाक्षेप हो गया है। सेना के एक सिपाही ने इस हत्या को अंजाम देकर टैक्सी को अपने ही आर्मी क्वार्टर के पास खड़ा कर दिया था। इस हत्याकांड के पीछे मामला अवैध संबंधों का रहा है, और आरोपी ने बड़े ही शातिर तरीके से टैक्सी चालक की हत्या करके पुलिस की आंखों में धूल झोंकने का प्रयास किया। उल्लेखनीय है पिछले दिनों बैजनाथ के एक टैक्सी चालक का शव पुलिस ने रानीताल के निकट संदिग्ध हालात में बरामद किया था। टैक्सी चालक के वाहन के गायब होने की वजह से मामला डकैती से भी जोड़ा गया लेकिन छानबीन उपरांत जो तस्वीर सामने आई उसने हैरान कर दिया।
सूत्रों मुताबिक टैक्सी चालक की मौत उपरांत पुलिस इस मामले पर गंभीरता से छानबीन कर रही थी। रानीताल से कुछ साक्ष्यों को जुटाने उपरांत पुलिस ने मृतक अश्वनी कुमार टैक्सी ड्राइवर की टैक्सी पालमपुर के अल्हीलाल आर्मी क्वाटर के पास खडी हालत में बरामद की। आर्मी एरिया में वाहन का इस तरह बरामद पाया जाना पुलिस के लिए हैरानी का विषय था, लेकिन पुलिस ने जब अपनी जांच को और आगे बढ़ाया तो छानबीन से मालूम हुआ कि इस गाड़ी का इस्तेमाल एक आर्मी का सिपाही द्वारा किया गया।
फील्ड रेजीमेंट अल्हीलाल के हनुमान से पूछताछ दौरान पुलिस ने पाया कि उसकी पत्नी से टैक्सी चालक के अवैध संबंध थे। जिला हिसार हरियाणा के इस व्यक्ति (28) ने बाद में अपना अपराध कबूल करते हुए मर्डर की पूरी कहानी बताई। आरोपी हनुमान ने बताया कि जब वे घर से बाहर था तो उसने अश्विनी कुमार को उसके क्वार्टर में जाते हुए देखा और करीब 1 घंटे उपरांत अश्विनी उसके क्वार्टर से बाहर आया। इस सारे घटनाक्रम को आरोपी हनुमान ने अपने मन में रखा और अपनी पत्नी से कोई बात नहीं की। आरोपी हनुमान मुताबिक उसने अश्विनी को ठिकाने लगाने के लिए योजना उसी दिन शुरू कर दी थी। आरोपी हनुमान मुताबिक उसने बैजनाथ के चौबीन चौक पहुंचकर किसी व्यक्ति का फोन लेकर टैक्सी चालक अश्विनी से घूमने का आग्रह किया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी हनुमान पहले टैक्सी चालक अश्विनी को चामुंडा के आसपास के क्षेत्रों में घूमने के लिए कहता रहा, लेकिन उसे यहां सही मौका न मिलने की वजह से अपना प्लान बदलना पड़ा। बाद में रानीताल पहुंचकर आरोपी हनुमान ने टैक्सी चालक अश्विनी को एक चित्र इस तरह से लेने को कहा जिससे कि टैक्सी चालक को आसानी से शूट करके खाई की तरफ धकेला जा सके। अश्विनी कुमार को चार गोलियां मारने उपरांत सेना का यह कर्मी वाहन को लेकर वापस अपने क्वार्टर अल्हीलाल पहुंचा और उसने टैक्सी को आसपास खड़े कर दिया। अपने लाइसेंसी रिवाल्वर को उसने क्वार्टर से करीब 2 किलोमीटर दूर रौंद के साथ छिपा रखा था।
पुलिस ने आरोपी हनुमान की निशानदेही पर लाईसेंसी रिबाल्वर और 11 रौंद भी बरामद किए हैं। पालमपुर पुलिस उपाधीक्षक अमित शर्मा ने मामले की पुष्टि करते कहा कि वैसे तो इस सारे मामले की जांच हरिपुर पुलिस और बैजनाथ पुलिस कर रही थी लेकिन जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश उपरांत वह भी जांच पड़ताल करने का हिस्सा बने।
https://himachaldastak.mwpsites-a.net/crime/police-found-vehicle-who-missing-in-driver-murder-case-in-ranital-kangra-307826.html
https://himachaldastak.mwpsites-a.net/himachal/kangra/villagers-gave-a-10-day-ultimatum-to-solve-the-mystery-of-taxi-driver-murder-304740.html
https://himachaldastak.mwpsites-a.net/crime/police-found-taxi-driver-dead-body-who-from-baijnath-palampur-in-ranital-kangra-302621.html