हिमाचल दस्तक ब्यूरो। धर्मशाला
जिला कांगड़ा में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर प्रदेश की पब्लिक ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी अलर्ट हो चुकी है, क्योंकि इन दिनों अनलॉक-2 के तहत अब प्रदेश भर में बसों की आवाजाही शुरू हो चुकी है।
एचआरटीसी की बसें पूरे प्रदेश में सुबह 6 बजे से लेकर शाम के 7 बजे तक एक छोर से दूसरे छोर तक पहुंच रही हैं। जिनके पास अपने वाहन नहीं हैं, वे लोग बसों में सफर कर रहे हैं। कोरोना के बीच एचआरटीसी अपनी बसों को लेकर विशेष एहतियात बरत रहा है, जिसके चलते एचआरटीसी बस अड्डा धर्मशाला व कांगड़ा से जो भी बसें रूटों के लिए रवाना हो रही हैं, उन्हें बाकायदा सेनेटाइज किया जा रहा है। एचआरटीसी प्रबंधन ने भी अपने तमाम रीजनल मैनेजर को कोविड-19 को लेकर जारी एडवाइजरी पर गौर करने और सख्ती से पालन करने के दिशा-निर्देश दे रखे हैं।
धर्मशाला स्थित एचआरटीसी डिपो के रीजनल मैनेजर पंकज चड्ढा की मानें तो धर्मशाला से जिला कांगड़ा के विभिन्न हिस्सों सहित प्रदेश की राजधानी शिमला और ऊना के लिए तक 40 से 45 रूट संचालित किए जा रहे हैं। वर्तमान में सबसे बड़ी चुनौती यह है कि कोरोना महामारी को कैसे रोका जाए और लोगों को परिवहन सुविधा प्रदान की जाए। पंकज चड्ढा ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कांगड़ा और धर्मशाला डिपो से कोई भी बस बिना सेनेटाइज के रूट पर नहीं निकलनी चाहिए। इसके लिए अधीनस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है।