प्राथमिक उपचार के बाद तीनो घायलों को किया मैडिकल नेरचौक रेफर
लगभग डेढ़ घंटा बंद रहा मंडी-पठानकोट नेशनल हाइवे-154
हिमाचल दस्तक, ललित ठाकुर। पधर
मंडी-पठानकोट नेशनल हाइवे को फोरलेन बनाने में मंडी-कुल्लू के सांसद चुनावो से पहले बड़ी-बड़ी बातें करते नही थकते थे, अब उस फोरलेन का नाम तक भूल गए है। सड़क की कम चौड़ाई होने से सड़क पर हर 15 से 20 दिन के बाद बड़ी-बड़ी दुर्घटना हो रही है। जिस कारण लोगों को जान भी गवानी पड़ रही है।
मंगलवार सुबह करीब आठ बजे कुछ ऐसा ही वाक्य देखने को मिला जब मंडी-पठानकोट नेशनल हाइवे पर एचआरटीसी बस और मिनी ट्रक (छोटा हाथी) की आपस मे टक्कर हो जाने से तीन लोग जख्मी हो गए। हालांकि अब मंडी पठानकोट सड़क को फोरलेन का नाम दिया गया हो। लेकिन आज तक इसको नेशनल हाइवे के नाम से जाना जाता था, लेकिन इसकी हालत राज्यों मार्गो से भी दयनीय है।
मंडी-पठानकोट नेशनल हाइवे में कोटरोपी से करीब एक किलोमीटर आगे पड़ीगलू के पास एचआरटीसी की बस और एक मिनी ट्रक (छोटा हाथी) में जोरदार भिड़ंत हो जाने से तीन लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए। तीनों को सिविल अस्पताल पधर से प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज नेरचौक रेफर किया गया है। घायलों में सभी बरोट के बताए जा रहें हैं।
जिनमे भाग सिंह निवासी कहोग डाकघर बरोट, टेक चंद कहोग, बरोट और रजनीश कुमार, बरोट को नेरचौक रेफर किया गया है। सड़क पर जोरदार टक्कर होने से सड़क करीब डेढ़ घंटा दोनों तरफ जाम के कारण बंद रही। वही स्कूली बच्चों, कॉलेज छात्र, आईटीआई छात्रों, सरकारी कर्मचारियों सहित अन्य राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
आपको बता दें कि पडिगलू मोड़ पर इससे पहले करीब एक दर्जन ऐसे हादसे हो चुके है, और दो युवक अपनी जान भी गंवा चुके है, लेकिन उसके बावजूद भी सरकार और प्रशासन गहरी निंद्रा से नही जाग रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरु कर दी है। वहीं एसडीएम पधर शिव मोहन सैणी ने बताया कि तीनों घायलों को दो-दो हजार रुपए की फौरी राहत राशि दी गई है। मामले की पुष्टि डीएसपी पधर मदनकांत शर्मा ने की है।
Discussion about this post