हादसे में नहीं हुआ कोई भी नुकसान
हिमाचल दस्तक। चंबा
चंबा-जोत मार्ग पर डुगली के समीप पालमपुर से न्याग्रां रुट पर जा रही एचआरटीसी की बस सड़क पर अचानक पलट गई। गनीमत यह रही कि बस सड़क से नीचे नहीं लुढ़की अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जा रहा है कि बस में काफी ज्यादा तादाद में यात्री सवार थे। जानकारी अनुसार पुलिस थाना सदर चंबा में दूरभाष से सूचना मिली कि डुगली के पास एक बस ढांक से टकरा कर सड़क में पलट गई है।
सूचना मिलते ही पुलिस चौकी सुल्तानपुर का पुलिस दल मौका पर पहुंचा तो अन्वेषण के दौरान पाया कि एचआरटीसी की बस जो कि पालमपुर से नयाग्रां को जा रही तो डुगली के पास पहुंचने पर विपरीत दिशा से एक तेज गति से आ रही एक बाइक सवार को बचाने के लिए चालक हरनाम सिंह ने बस को होशियारी से भीतर ढांक से टकरा दिया उस समय बस में 23 सवारियां सवार थी। गाड़ी में सवार किसी भी सवारियों को कोई चोट नही आई हैं। सभी यात्रियों को सुरक्षित बस से वाहर निकाल लिया गया है। उधर, एसपी चंबा डॉ मोनिका ने भी पुष्टि की है।