कुल्लू-मनाली में ठंड का प्रकोप बढ़ा
हिमाचल दस्तक, सविता कुमारी। केलांग
रोहतांग दर्रे पर एक बार फिर से ताजा हिमपात होने से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। रोहतांग दर्रे पर गत रात्रि छह इंच तक की बर्फबारी हुई है। दर्रे पर छह इंच तक की बर्फबारी होने के चलते एचआरटीसी के पहिए भी थम गए है। लाहुल जाने वाले भी अधिकतर लोग अब कुल्लू में ही फंस कर रह गए है। सोमवार को केलांग से कुल्लू के लिए एचआरटीसी की तीन बसें रवाना हुई थी, लेकिन रोहतांग दर्रे पर बर्फबारी होने के चलते रोहतांग से वापिस बसों को केलांग आना पड़ा।
रोहतांग दर्रे पर सोमवार को भी हल्का-हल्का हिमपात का दौर जारी रहा। जिसके चलते एचआरटीसी ने बिना रिस्क उठाए वापिस आना ही बेहतर समझा। एचआरटीसी प्रबंधन ने भी साफ कर दिया है जब तक मौसम साफ नहीं हो पाता है तब तक वह रोहतांग से बसों की आवाजाही को नहीं करेंगे। लाहुल के अधिकतर लोग कुल्लू दशहरा उत्सव देखने के लिए भी आना चाह रहे थे लेकिन खराब मौसम ने लोगों के कदमों को रोक कर रख दिया है।
एचआरटीसी केलांग डीपू ने भी कुल्लू से लाहुल व स्पीति जाने वाली सभी बसों के रुटों को रद्द कर दिया है। एचआरटीसी केलांग के क्षेत्रीय प्रबंधक मंगल चंद मनेपा ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने मौसम को देखते हुए लोगों से भी आग्रह किया है कि वह रोहतांग दर्रे से सफर न करें। पुलिस प्रशासन ने भी छोटी गाडिय़ों को मढ़ी तथा कोकसर में भी अब रोक दिया है, ताकि लोगों को भी समस्याओं का सामना न करना पड़े।
बता दें कि इस बार अक्तूबर माह में ही जिस तरह से रोहतांग दर्रे पर बर्फबारी का दौर शुरू हुआ है उससे साफ पता चल रहा है कि इस बार भी पिछले साल की उपेक्षा काफी ज्यादा बर्फबारी होगी। ऐसे में अब लाहुल सहित ऊंचे ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों ने भी सर्दियों का इंतजाम पहले से ही करके रख लिया है। रोहतांग दर्रे पर हो रहे हल्के स्नोफाल के चलते कुल्लू मनाली सहित कई क्षेत्रों में ठंड का प्रकोप भी काफी ज्यादा बढ़ गया है। लोगों ने एक बार फिर से गर्म कपड़ों को निकाल कर पहनना भी शुरु कर दिया है।