हिमाचल दस्तक। रिवालसर
बल्ह थाना के अंतर्गत गुरकोठा के साथ लगते टरवाई गांव के एक युवक ने अपनी पत्नी पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए डीसी मंडी से न्याय की गुहार लगाई है। इनके साथ युवक ने पत्नी के रिश्तेदारों द्वारा उसके साथ मारपीट करने व जान से मारने की धमकियां देने का आरोप भी लगाया है। पीड़ित का कहना है कि मामले को पुलिस के पास कई बार ले जाने के बावजूद उसकी सुनवाई नहीं हो रही है।
वहीं पीड़ित खेम चंद के पिता परमा राम ने भी डीसी मंडी को एक अलग से भेजे प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत करवाते हुए कहा है कि उनकी पुत्र वधु अपने दो छोटे बच्चों को जिसमें एक चार साल व दूसरा 7 साल का है को घर में अकेला छोड़ कर गत 19 सितंबर से फरार है। इससे पहले भी वह बिना बताए अपनी मर्जी कर आती-जाती रहती थी। उसकी हरकतों के कारण घर का सामान भी गायब हो चुका है। उसका पति जो बहुत सीधे स्वभाव का है और बहुत परेशान है। उनका कहना है कि उनके घर को उजाडऩे में दो स्थानीय व्यक्ति व उसकी मां और बहिन का पूरा हाथ है।
पीड़ित पति का कहना है कि जब वह अपनी पत्नी का पता करने उसके मायके गया तो उसे बुरी तरह से पीटा गया तथा जान से मारने की धमकियां भी दी। जिसके चश्मीद गवाह भी है। पीड़ित पति का यह भी कहना है कि बहुत गरीब परिवार से है, घर में कमाने वाला कोई नहीं है। अब वह घर में बच्चों को संभाले या कमाने जाए। उसके लिए रोजी रोटी की समस्या खड़ी हो गई है। वहीं पुलिस चौकी प्रभारी मुंसी राम ने बताया कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।