धवाला बोले, न तो पत्र मिला न ही बम- जिसने किया, वही भुगतेगा
हिमाचल दस्तक ब्यूरो। शिमला
प्रदेश सरकार ने जो जिम्मेवारी सौंपी है यहीं ठीक हूं। आज तक की राजनीति में एक रूपये का भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगे हैं। यदि कोई साबित कर दिखाए तो मैं राजनीति से सन्यास ले लूंगा। सोमवार को पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत के दौरान राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला ने कहा कि पार्टी हाईकमान और सीएम जयराम ठाकुर की नजरों में मेरी योग्यता को देखते हुए मंत्री पद देना या न देना उनका फैसला होगा। मैं तो समाजसेवा कर रहा हूं। पत्र बम मामले में रमेश धवाला ने कहा कि जिसने भी ऐसा किया होगा, वही भुगतेगा। उन्होंने कहा कि उन्हें न तो पत्र मिला न ही बम।
गौरतलब है कि जयराम कैबिनेट में विस्तार में जिला कांगड़ा को भी मौका मिलना है। लेकिन अभी तक यह तय नहीं हो पाया कि आखिर कौन से विधायक को कैबिनेट में शामिल किया जाना है। इसे देखते हुए राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला भी भीतर खाते मंत्री पद की आस लगा बैठे हैं। जयराम सरकार में होने वाले मंत्रीमंडल विस्तार से पहले विधायक एवं राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला कुछ धीमी दिखाई दी। काफी अरसे बाद सोमवार को सचिवालय स्थित अपने कार्यालय पहुंचे रमेश धवाला ने साफ कहा कि मुझे मंत्री बनाए तो ठीक है, न बनाए तब भी ठीक है।