रविंद्र चंदेल/हैप्पी जामरा। नादौन
आईएएस अधिकारी किरण भड़ाना जो नादौन में एसडीएम रह चुकी हैं, शनिवार को स्थानीय विश्रामगृह पहुंचीं। उनके आने की खबर मिलते ही उनके स्वागत के लिए लोगों का कुछ ही देर में तांता लग गया। उनसे मिलने सामाजिक संस्थाओं व पंचायत प्रतिनिधियों सहित काफी संख्या में लोग पहुंचे।
इस दौरान उनके नादौन में बतौर एसडीएम कार्यकाल की खूब सराहना की। पार्षद शम्मी सोनी, महिला समिति नादौन की अध्यक्ष एवं पंचायत प्रधान अनीता ठाकुर, प्रियतोष सिंह, प्रधान त्रिभुवन ठाकुर, रमेश जैन सहित कई सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों के अलावा काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
पत्रकार संघ नादौन के अध्यक्ष बीसी सोनल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राज कुमार जैन, उपाध्यक्ष संजीव बॉवी, मुख्य सलाहकार दिलवाग ठाकुर, अनुशासन समिति के अध्यक्ष हेमंत राणा, शहरी इकाई के अध्यक्ष संजीव कश्यप, प्रेस सचिव हैप्पी, गुरनाम सिंह आदि पत्रकार भी इस दौरान उपस्थित रहे। पत्रकार संघ ने भी किरण भड़ाना का नादौन आने पर स्वागत करते हुए उनके कार्यकाल को याद किया।
जब भी मौका मिलेगा, जरूर आऊंगी नादौन
आईएएस अधिकारी किरण भड़ाना ने कहा कि मुझे आज ऐसा महसूस हो रहा है कि मैं अपने घर में आई हूं। नादौन की जनता ने मुझे जो स्नेह दिया है, उसके लिए मैं धन्यवादी हूं।
उन्होंने कहा कि मैंने यह महसूस किया है कि जनता का स्नेह व सहयोग हो तो प्रशासनिक कार्यों में सामाजिक कार्य अपने आप ही जुड़ जाते हैं। मुझे जब भी मौका मिलेगा, नादौन के लोगों से जरूर मिलने आऊंगी।