प्रबंधन समिति ने किया सम्मानित
राहुल गौतम। पंजावर : हिमकैप्स कालेज ऑफ लॉ की छात्रा नियति ने अपनी कड़ी मेहनत व लगन से बीएएलएलबी में पांचवा स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल जीता है। जिसको संस्थान की प्रबंधन समिति की ओर से सम्मानित किया गया। जानकारी देते हुए संस्थान के चेयरमैन देसराज राणा ने बताया कि उनके शिक्षण संस्थान की बीएएलएलबी ऑनर्स की छात्रा नियति नागपाल ने अपनी मेहनत से गोल्ड मैडल हासिल किया।
उन्होंने बताया कि नियति ने 87.4 प्रतिशत अंक हासिल कर अपना व संस्थान का नाम रोशन किया है। मूलत: जिला कांगड़ा से सम्बंधित नियति एक व्यवसायिक परिवार से सम्बन्ध रखती है। नियति ने हिमकैप्स में लॉ विषय मे दाखिला लेकर कड़ी मेहनत से अव्वल स्थान हासिल किया। चेयरमैन देसराज राणा ने बताया कि हिमकैप्स शिक्षण संस्थान इस समय देश का पहला ऐसा प्रोफेशनल शिक्षण संस्थान है, जोकि सहकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहा है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश की कई सहकारी सभाओं की ओर से मिलकर हिमकैप्स को बढ़ावा दिया जा रहा है। राणा ने बताया कि अब तक उनके शिक्षण को 5 गोल्ड मेडल हासिल हो चुके है। होनहार व मेधावी छात्रा नियति से पहले छात्र जतिन्द्र कुमार, छात्रा पूजा ठाकुर, सरिता पॉल व पूजा देवी भी अपनी मेहनत से गोल्ड मेडल हासिल किया।
बुधवार को हिमकैप्स के परिसर में आयोजित सम्मान समारोह के तहत होनहार छात्रा नियति नागपाल को चेयरमैन देसराज राणा, पूर्व चेयरमैन कैप्टन जगदेव सिंह, निदेशक कमल देव, प्रिंसिपल डा. भावना शर्मा, सुरेश कुमारी, पूजा बाली, गुंजन शर्मा, कुलविंद्र कौर, सुजाता पटियाल, अंशु जसवाल, निताशा देवी, संदीप कुमारी, एकता सूद व अमरीक कौर सहित अन्य सदस्यो ने बधाई व आगामी भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।