अमित सूद । जोगिंदर नगर
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने जुलाई 2020 सत्र के लिए एडमिशन फॉर्म जमा करने और रि-रजिस्ट्रेशन के लिए समय सीमा 15 सितंबर 2020 तक बढ़ा दी है। अब विद्यार्थी फॉर्म जमा करने और निर्देशन की प्रक्रिया 15 सितंबर तक पूरा कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें कोई भी अतिरिक्त शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा। यदि विद्यार्थी अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं तो वे इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।
इससे पहले इग्नू में आवेदन की आखिरी तारीख 31 अगस्त 2020 थी। इग्नू अध्ययन केंद्र जोगिंदर नगर के कोआर्डिनेटर प्रोफेसर प्रकाश चौहान ने कहा कि विद्यार्थी अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट के विभिन्न विषयों के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्नातक विषयों में बीए (बीए,जी) बीकॉम (बीकॉम,जी) बी टी एस तथा स्नातकोत्तर विषयों में एम ए इंग्लिश राजनीति शास्त्र, इतिहास ,हिंदी ,लोक प्रशासन सर्टिफिकेट प्रोग्राम में आपदा प्रबंधन पर्यावरण अध्ययन,आहार एवं पोषण मानव अधिकार तथा पर्यटन अध्ययन इत्यादि विषयों/कार्यक्रमों में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।