बलद्बाड़ा। गत रात्रि मंगलवार को बलद्बाड़ा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कोट हटली में अवैध शराब पकडऩे में सफलता हासिल की है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बलद्बाड़ा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कोट हटली का रणजीत सिंह जो किरयाने की दुकान करता है वह अवैध शराब का कारोबार करता है।
पुलिस ने छापामारी करके उसकी दुकान के अंदर से चंडीगढ़ अंग्रेजी शराब की 58 बोतलें पकड़ी। सनद रहे कि इससे पहले भी आरोपी से भारी मात्रा में गत माह पुलिस ने शराब पकड़ी थी। बहरहाल पुलिस ने शराब को अपने क ब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन की जा रही है। थाना प्रभारी राजेश कुमार ने इसकी पुष्टि की है।
वहीं उपमंडल सरकाघाट की ग्राम पंचायत भांबला के बतैल में बुधवार दिन को चार बोतलें अवैध शराब की पकड़ी गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर जीवन राम गांव बतैल की जो चाय की दुकान करता है वह अवैध शराब का कारोबार करता है। जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने जीवन की दुकान में छापेमारी की और अवैध रूप से चार बोतल अवैध शराब की पक ड़ी। खबर की पुष्टि बलद्वाड़ा के थाना प्रभारी राजेश कुमार ने की है।