नरेंद्र शर्मा। मंडी
रक्षा बंधन के दिन बल्ह क्षेत्र में एक बाप ने हैवानियत की हदों को पार करते हुए अपनी 14 साल की बेटी के साथ ही दुष्कर्म को अंजाम दिया। पीड़ित नाबालिग की मां की शिकायत के आधार पर बल्ह पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच अच्छे संबंध न होने के कारण उसकी पत्नी और उसकी पीडि़त बेटी सुंदरनगर में एक किराए के मकान में रहती थी। लेकिन कुछ दिन पहले ही आरोपी अपनी बेटी को अपने साथ गांव ले गया। जहां पर वह बेटी के साथ दुष्कर्म करता रहा। जब भी पत्नी कॉल करती तो वह बात नहीं करने देता। रविवार को बेटी ने किसी तरह आप बीती मां को बताई। जिस पर पीड़िता की मां ने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। डीएसपी अनिल पटियाल ने बताया कि मामला आरोपी के खिलाफ पत्नी की शिकायत पर दर्ज किया गया है। बेटी का मेडिकल करवाया गया है। मामले की पूरी छानबीन की जा रही है।