अमीर बेदी पालमपुर।
कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिग्गज भाजपा नेता शांता कुमार सभी लोगों के लिए मिसाल पेश कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि कोरोना माहामारी को सब लोग हल्के में ले रहे हैं जो चिंता का विषय है। उन्होंने कोरोना महामारी संकट के चलते पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं , शुभचिंतकों व रिश्तेदारों से अपील की है कि वे 12 सितंबर को उनके जन्म दिवस पर बधाई देने उनके घर न आए । पूर्व विधायक प्रवीण शर्मा ने इस जानकारी देते हुए कहा कि अपनी अनूठी कार्य प्रणाली से शान्ता कुमार का यह निर्णय अति सराहनीय माना जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी शांता कुमार कई राज नेताओं को नसीहत दे चुके हैं कि सभी कोविड-19 के अंतर्गत तय नियमों का सख्ती के साथ पालन करे । लेकिन इस महामारी को जिस ढंग से हर कोई हल्के में ले रहा है जोकि बेहद चिंता का विषय है पालमपुर पूर्व विधायक प्रवीण शर्मा ने कहा की राजनीति में कई आदर्श स्थापित कर चुके शांता कुमार का यह निर्णय उन लोगों के लिए प्रेरणा भी है जो गाहे-बगाहे इस संकट काल में नियमों की अवहेलना कर स्वयं तथा दूसरों को संकट में डाल रहे हैं | मात्र कुछ पल की खुशियों के लिए किसी के जीवन को खतरे में डालने वाले लोग इससे प्रेरणा लेंगे तथा नियमों के अनुपालन को सुनिश्चित बनाएंगे ऐसा विश्वास है। हालांकि उन्होंने दूरभाष पर शुभचिंतकों की बधाई लेने से इनकार भी नहीं किया है।