अशोक ठाकुर। इंदौरा
एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन के दिशानिर्देशों अनुसार नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत आए दिन नशा तस्कर पकड़े जा रहे है किंतु मोटे मुनाफे के चलते यह नशा तस्कर बाज नहीं आ रहे।
हालांकि अब पुलिस द्वारा नशा तस्करी करने वाले व्यक्ति को ही नहीं पूरे परिवार को ही हवालात भेजा जा रहा है, किंतु यह बाज नही आ रहे। इसी के चलते नशे के गढ़ छन्नी बेली में एक युवती से 53 ग्राम चिट्टा पकड़ने में सफलता मिली है।
एएसआई कुलदीप पर आधारित टीम जब रूटीन गश्त पर थी तो कार चालक पुलिस को देख कर भागने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया। जब कार की तलाशी ली तो डैश बोर्ड से 53 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।
पुलिस ने हरियाणा की एक युवती को मौके पर हिरासत में लिया, जबकि उसका दूसरा साथी संदीप कुमार उर्फ हैप्पी निवासी जालंधर मौके से फरार हो गया। शुरुआती जांच में पाया गया कि हैप्पी युवती को हिमाचल में नौकरी दिलवाने के बहाने बहला-फुसलाकर लेकर आया था। मामले की छानबीन जारी है।