अशोक ठाकुर। इंदौरा
थाना डमटाल के अंतर्गत बाड़ी खड्ड स्थित एक होटल के कर्मचारियों ने पठानकोट के व्यक्ति को अधमरी हालत में भदरोया में फेंक दिया। सारा विवाद होटल के कमरे की अदला-बदली को लेकर हुआ।
जानकारी के अनुसार विनोद कुमार वासी मॉडल टाउन (पठानकोट) शुक्रवार को नूरपुर क्षेत्र के अंतर्गत बाड़ी खड्ड स्थित एक होटल में ठहरा हुआ था। रात के समय कमरे की अदला-बदली को लेकर होटल कर्मियों से उसकी कहासुनी हो गई, जिस पर होटल कर्मियों द्वारा उसकी निर्मम पिटाई कर दी गई व कार में डाल कर भदरोया में फेंक आए।
होटल कर्मियों ने उसका बुलेट मोटरसाइकिल भी वहीं फेंक दिया। जब स्थानीय लोगों ने उस व्यक्ति को देखा तो उन्होंने भदरोया नाके पर तैनात पुलिस कर्मियों को इसकी जानकारी दी। उसके बाद उन्होंने इसकी सूचना थाना डमटाल में दी।
इस पर कार्रवाई करते हुए एएसआई हामिद अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे व घायल को इंदौरा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए नूरपुर अस्पताल भेज दिया गया, जहां वह उपचाराधीन है। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर कार मालिक व अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।