परिचालक पर लगाया आरोप, आरएम से की शिकायत
हिमाचल दस्तक ब्यूरो। धर्मशाला
एचआरटीसी बस में सफर कर रही महिला ने परिचालक पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाते हुए आरएम से शिकायत की है। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए आरएम धर्मशाला ने दोनों पक्षों को जांच हेतू बुलाया था। इसके बाद दोनों पक्षों की स्टेटमेंटस रिकार्ड की जाएगी। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सुलह-ननाओ-धर्मशाला रुट पर चल रही धर्मशाला डिपो की बस में सवार महिला ने परिचालक पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया है।
महिला ने इसकी शिकायत आरएम धर्मशाला से भी की है। महिला की शिकायत पर आरएम धर्मशाला ने जांच आरंभ कर दी है। शिकायत मिलने उपरांत आरएम ने दोनों पक्षों को बुलाया था, जिस पर प्रारंभिक जांच शुरु हो चुकी है तथा अब दोनों पक्षों के ब्यान रिकार्ड किए जाएंगे। उसके उपरांत नियमानुसार विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
एचआरटीसी धर्मशाला के आरएम पंकज चड्डा ने बताया कि एचआरटीसी बस में सुलह-ननाओ-धर्मशाला रुट पर जा रही बस में सवार महिला ने परिचालक पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया है। इस संबंध में शिकायत मिली है, जिस पर कार्रवाई की जा रही है। दोनों पक्षों के बयान रिकार्ड किए जाएंगे तथा नियमानुसार विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।