हिमाचल दस्तक। करसोग
उपमंडल करसोग के राजकीय विद्यालय के प्रांगण में 74वां स्वतंत्रता दिवस समारोह कोरोना महामारी के मद्देमजर बेहद शालीनता के साथ मनाया गया । इस बार बड़ा समारोह न मानते हुये सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित नहीं किये गये. सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुये एसडीएम करसोग सुरेंद्र ठाकुर ने झंडे की सलामी ली व परेड का निरक्षण किया. परेड का नेतृत्व एएसआई करसोग मोहन जोशी ने किया. समारोह में पुलिस दल बल सहित डीएसपी अरुण मोदी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
परेड का निरक्षण व झंडे की सलामी के बाद मंच से संबोधित करते हुये एसडीएम करसोग सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार की तरफ से 74 लें स्वतंत्रता दिवस की सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ, कोरोना काल में पुलिस, स्वास्थ्य कर्मी व अन्य कोरोना वारियर्स को बधाई जो कोरोना से लड़ने के लिये अपनी जान की बाजी लगा रहे हैं और लोगों की जान बचा रहे हैं. यह स्वतंत्रता का लड़ाई की तरह महत्वपूर्ण है ।