उलानबटोर (मंगोलिया) (भाषा)। भारत के चार अन्य खिलाड़ियों ने वीरवार को एशियाई युवा मुक्केबाजी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बनाई जिससे भारत के इस प्रतियोगिता में 12 पदक पक्के हो गए। सतेंदर सिंह (91 किग्रा) ने कोरिया के हानेउल जंग को हराकर पुरुष वर्ग के अंतिम चार में जगह बनाई जबकि सीले सोय (49 किग्रा) ने ताइवान के ताजु चेन को हराया। महिलाओं के वर्ग में पूनम (54 किग्रा) और अरूंधति चौधरी (69 किग्रा) ने अपने लिए पदक पक्के किए।
पूनम ने फिलीपीन्स की कारनागन काए और अरूंधति ने ताइवान की पिन जु चेन को हराया। पुरुष वर्ग में हालांकि अक्षय कुमार (64 किग्रा), विजयदीप (69 किग्रा) और लक्ष्य चाहर (81 किग्रा) बाहर हो गए। महिलाओं में रजनी (48 किग्रा) भी आगे बढऩे में नाकाम रही। इससे पहले दिन छह भारतीय मुक्केबाज सेमीफाइनल में पहुंचे थे जबकि दो अन्य को सीधे अंतिम चार में प्रवेश मिला था।