एजेंसी। नई दिल्ली
विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान ने टिड्डी के प्रकोप के मुद्दे पर चर्चा के लिए भारत के साथ तकनीकी स्तर की बैठक से इनकार कर दिया है। भारत ने कहा कि इस्लामाबाद संवादहीनता का रवैया अपना रहा है, जबकि उसके अपने लोगों की खाद्य सुरक्षा को खतरा है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि मई में भारत ने दोनों देशों के टिड्डी चेतावनी संगठनों के बीच संपर्क गहन करने का आह्वान करने की पहल की थी। उन्होंने कहा कि बीते 60 वर्ष से ए संपर्क हो रहे हैं। प्रवक्ता ने कहा, टिड्डियों के खतरे को देखते हुए हमने सोचा कि यह महत्वपूर्ण है। हमने पाकिस्तान को समन्वित टिड्डी नियंत्रण अभियानों का प्रस्ताव भी दिया। हमने कहा कि टिड्डी नियंत्रण अभियानों के लिए कीटनाशकों की आपूर्ति भी हम कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि भारत टिड्डी दलों को नियंत्रित करने के लिए ईरान को 20,000 लीटर कीटनाशक की आपूर्ति कर चुका है। श्रीवास्तव ने कहा, उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी पक्ष ने (तकनीकी स्तर की) इस बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया है और यह बैठक आज होने वाली थी।