विनय महाजन। नूरपुर
भारतीय भाजपा किसान मोर्चा संगठनात्मक जिला नूरपुर की बैठक बुधवार को लोक निर्माण विश्राम गृह नूरपुर में हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राकेश (बबली) ने की।
वन मंत्री राकेश पठानिया विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक में किसान बिल पर चर्चा की गई और पार्टी को मजबूत बनाने के लिए कार्य करने को कहा गया।
डॉ. राकेश ने कहा कि किसानों को जागरूक करने के लिए भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा पूरे प्रदेश के अंदर सभी विधानसभा क्षेत्रों में लगभग 2 लाख पत्रक वितरित करेगा।
इन पत्रक के माध्यम से किसानों को इस विधेयक के बारे में जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा हर बूथ पर 15 किसान प्रहरी हमारे संगठनात्मक विषयों और सरकार की योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाएंगे।