घनश्याम शर्मा। मनाली
इंडियन ऑयल ने पर्यटन नगरी मनाली में 5 किलो का एलपीजी सिलेंडर ‘छोटू’ लांच किया है। मनाली में आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम मनाली रमन घरसंगी बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। इंडियन ऑयल चंडीगढ़ के चीफ मैनेजर अर्जुन पुरस्कार विजेता दीपक ठाकुर विशेष रूप से मौजूद रहे।
दीपक ठाकुर ने कहा कि इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप, इंडेन एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स और किराना स्टोर सहित बिक्री के विभिन्न बिंदुओं पर ‘छोटू’ सिलेंडर बाजार में उपलब्ध होंगे। इन सिलेंडरों को लेने के लिए आईडी प्रूफ जमा करने की जरूरत नहीं है। साथ ही एड्रेस प्रूफ की जरूरत नहीं है।
मुख्य अतिथि एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने हॉकी के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं इंडियन ऑयल के चीफ मैनेजर अर्जुन पुरस्कार विजेता दीपक ठाकुर का स्वागत किया। एसडीएम ने कहा कि यह एलपीजी छोटा सिलेंडर घर से बाहर रहने वाले लोगों को लाभकारी होगा। इस अवसर पर नगर परिषद मनाली के अध्यक्ष चमन कपूर व मनाली शहर के लोग मौजूद रहे।