अशोक ठाकुर। इंदौरा
पंजाब में अवैध माइनिंग के चलते हिमाचल प्रदेश के क्रशर मालिकों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। अवैध वसूली से गुस्साए क्रशर संचालकों ने सरना रोड पर प्रदर्शन किया।
हिमाचल क्रशर के प्रधान रणबीर सिंह निक्का, राहुल पठानिया, बावा जी, अशोक इंदौरिया ने आरोप लगाया कि पंजाब सरकार हिमाचल के क्रशर संचालकों से अवैध वसूली कर रही है। उनकी क्रशर की गाडिय़ों को जबरदस्ती रोका जा रहा है तथा उनसे 8 से 10 हजार रुपये जबरदस्ती वसूले जा रहे हैं।
न तो कोई उसकी पर्ची दे रहा है और न सरकारी रिसीद काटी जा रही है, जबकि हिमाचल की गाडिय़ों के पास पक्के बिल हैं तथा जीएसटी का बिल काट कर दिया जा रहा है, परंतु पंजाब सरकार द्वारा अवैध रूप से जबरदस्ती उनसे पैसे वसूले जा रहे हैं।