पनियाला खड्ड में चेकिंग के दौरान मिली कामयाबी
हिमाचल दस्तक। इंदौरा
इंदौरा पुलिस ने सोमवार सायं 2 नशा तस्करों को 6.96 ग्राम हेरोइन सहित घंडरां स्थित पनियाला खड्ड में ट्रैफिक चेकिंग के लिए लगाए गए नाके के दौरान गिरफ्तार किया। डीएसपी नूरपुर डॉ. साहिल अरोड़ा ने बताया कि सब इंस्पेक्टर प्रताप सिंह परमार के नेतृत्व में इंदौरा-रे मार्ग पर नाका लगाया था।
इस दौरान एक मोटरसाइकिल (पीबी-06-एच-5216) पर सवार दो युवकों ने पुलिस को देखते ही मोटरसाइकिल को नीचे खड्ड की तरफ घुमा लिया। इससे पुलिस को शक हुआ और पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। इस दौरान पुलिस द्वारा तलाशी लिए जाने पर उनके मोटरसाइकिल के सीट के नीचे 6.96 ग्राम हेरोइन बरामद की।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान 32 वर्षीय जतिंद्र पुत्र तरसेम लाल व 23 वर्षीय संदीप पुत्र अशोक कुमार, निवासी गांव अवांख्या, तहसील दीनानगर, जिला गुरदासपुर (पंजाब) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों से बरामद हेरोइन को जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आगामी कारवाई अमल में लाई जा रही है।