अशोक ठाकुर। इंदौरा
माजरा व पठानकोट एयरपोर्ट और अन्य क्षेत्रों को जोडऩे वाली एकमात्र सड़क जो पिछले हफ्ते बारिश के चलते बह गई थी, का निरीक्षण करने लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता संजीव शर्मा खुद मौके पर पहुंचे। उनके साथ अधीक्षण अभियंता मोहिंदर पाल धीमान, एक्सईएन अरुण विशिष्ट भी पहुंचे। यह मार्ग इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह पठानकोट से पठानकोट हवाई अड्डे के लिए एकमात्र रास्ता है।
इस मौके पर संजीव शर्मा ने बताया कि इस मार्ग को दुरुस्त करने के लिए करीब 25 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इस रास्ते से बड़े वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी गई है। इस मार्ग पर एक पुलिस वाले की ड्यूटी लगाने का भी फैसला लिया गया है, ताकि कोई बड़ा वाहन इस मार्ग से न गुजरे।