विभाग ने शुरू की योजना, लावारिस पशुओं से मिलेगी निजात
हिमाचल दस्तक ब्यूरो। मंडी : यदि आपके खेत लावारिस पशुओं से सुरक्षित नहीं हैं तो सीमेंट पोल के साथ कंटीली तार लगा सकते हैं। सरकार इस पर 50 फीसदी सब्सिडी जारी करेगी। खेतों को बचाने के लिए सरकार का यह कदम कारगर साबित हो सकता है।
विभाग ने यह योजना लागू कर दी है। इसके तहत किसान आवेदन कर सकते हैं। प्रदेश में बढ़ते लावारिस पशुओं के कारण किसानों के खेत कई सालों से सुरक्षित नहीं रह पाए हैं। इस कारण सरकार को अब कंटीली तार लगाने के लिए सब्सिडी देनी पड़ रही है। पहले यह कार्य किसान स्वयं करते थे लेकिन अब सरकार ने भी इस दिशा में कदम बढ़ाए हैं। यह योजना 3 प्रकार से लागू की गई है।
सोलर बाड़बंदी के बाद अब सीमेंट पोल के साथ कंटीली तारें लगाने पर सब्सिडी दी गई है। इतना ही नहीं मैस खेतों में लगाने पर भी सब्सिडी मिलेगी। यदि कोई अपने खेत को बचाने के लिए मैस यानि की जाल लगाना चाह रहा है तो भी किसानों को 50 फीसदी सब्सिडी मिलेगी।
इसके लिए ब्लॉक स्तर के विभागीय कार्यालय में आवेदन करना होगा। उसके बाद ही उन्हें सब्सिडी जारी की जाएगी।
स्वयं लगानी होगी कंटीली तार
कंटीली तार लगाने का कार्य किसान को स्वयं करना होगा। इसमें किसी एजेंसी को हायर नहीं करना पड़ेगा लेकिन विभाग ने इसके लिए शर्त यह रखी है कि जो मापदंड विभाग ने तय किए हैं उन्हीं के अनुसार किसान को यह कार्य करना होगा। सरकार इसके लिए 50 फीसदी से अधिक सब्सिडी नहीं देगी। 50 फीसदी पैसा किसान को अपनी जेब से खर्च करना होगा।
सोलर प्लस कंटीली तार पर भी सब्सिडी
यदि आप सोलर बाड़बंदी के साथ कंटीली तार लगाना चाहते हैं तो आपको 70 फीसदी सब्सिडी सरकार मुहैया करवाएगी। इसमें बाकि पैसा किसान को स्वयं खर्च करना पड़ेगा। इसके लिए विभाग द्वारा अधिकृत एजेंसी से ही कार्य करवाना पड़ेगा। सोलर बाड़बंदी के लिए सरकार ने सर्विस प्रोवाइडर नियुक्त किए हैं। यह बाड़बंदी उन क्षेत्रों में की जाएगी जहां पर अधिकतर जंगली जानवर हैं। क्योंकि जंगली जानवर सोलर बाड़बंदी की तारों को उखाड़ देते हैं। इस कारण सोलर बाड़बंदी अकेले वह कार्य नहीं कर पाती जो उसे खेत को सुरक्षा देनी होती है। लिहाजा कंटीली तारों का उपयोग इसमें जरूरी हो गया है। ताकि किसानों के खेतों को बचाया जा सके।
किसानों को बाड़बंदी के लिए कंटीली तार का उपयोग करने के लिए 50 फीसदी सब्सिडी दी जा रही है। किसान इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। यह योजना लावारिस पशुओं से खेतों को बचा सकती है। सोलर प्लस कंटीली तार लगाने पर भी सब्सिडी मिलेगी।
-जीत राम, उपनिदेशक कृषि विभाग
इसके लिए किसानों के पास कितनी जमीन होना अनिवार्य है