बैंक में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए यह खबर काम की है क्योंकि इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन ने क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। बैंक की नोटिफिकेशन के मुताबिक़, इन पदों के लिए उम्मीदवार की उम्र 20 वर्ष से लेकर 28 वर्ष तक होनी चाहिए। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्रिलिमिनरी और मेन एग्जाम के आधार पर होगा, ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया आज यानी 2 सितंबर से शुरू हो चुकी है। आवेदन से जुड़ी अन्य जानकारी नीचे दी गई है।
- आवेदन की आखिरी तारीख- 23 सितंबर 2020
- आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख- 23 सितंबर 2020
- कॉल लेटर डाउनलोड करने की तिथि- प्रिलिमिनरी 18 नवंबर 2020
- ऑनलाइन परीक्षा की तारीख- प्रिलिमिनरी 05, 12 और 13 दिसंबर 2020
- ऑनलाइन परीक्षा के परीणाम- प्रिलिमिनरी 31 दिसंबर 2020
- ऑनलाइन परीक्षा (मेन)- 24 जनवरी 2021
चयन होने के बाद उम्मीदवारों को 7200 रुपए से लेकर 19300 रुपए प्रति माह वेतन मिलेगा।
शैक्षणिक योग्यता : किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री का होना अनिवार्य।
आयु सीमा :20 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी आवशयक, 01.09.2020 के आधार पर की जाएगी।
आवेदन शुल्क / Gen/OBC/EWS वर्ग के उम्मीदवारों / 850 रुपये
SC/ST/PWD / 175 रुपये