लादू में हवा में झूला लोहे के एंगल से लदा ट्रक
हिमाचल दस्तक। नाहन
नाहन-कुम्हारहट्टी हाइवे पर लादू के पास बनाया गया वैकल्पिक मार्ग दयनीय हालत के चलते हादसों को न्योता दे रहा है। मार्ग पर वाहनों के गुजरने से गहरे गड्ढे पड़ गए हैं। ऐसे में चढ़ाई चढ़ रहे वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एनएच विभाग ने मेन हाईवे बंद होने पर यहां के लिए वैकल्पिक मार्ग तो बनाया मगर इसकी साथ-साथ मरम्मत नहीं की। सोमवार सुबह भी मार्ग पर बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
जानकारी के अनुसार नाहन-कुम्हारहट्टी मार्ग पर सोमवार सुबह एक ट्रक (एचपी 71-5446) लोहे के एंगल लेकर शिमला की ओर जा रहा था। लादू के पास एनएच द्वारा बनाई गई वैकल्पिक मार्ग पर चढ़ाई चढ़ते हुए यह आगे से हवा में झूल गया। इस मार्ग पर काफी गहरे गड्ढे पड़े हुए हैं। ऐसे में जब भी कोई भारी वाहन चढ़ाई चढ़ता है, तो हिचकौले लगते हैं। सोमवार सुबह भी ऐसा ही हुआ। जैसे एंगल से लदा ट्रक चढ़ाई चढ़ रहा था तो गड्ढे में जाने से वह आगे से हवा में झूल गया। ट्रक का पिछला हिस्सा एंगल सहित सड़क के साथ लग गया। गनीमत यह रही कि ट्रक पलटा नहीं, अन्यथा भारी नुकसान हो सकता था।
बता दें कि लादू में भारी बरसात से गत दिनों एनएच बंद हो गया था। इस दौरान करीब 13 घंटे सड़क मार्ग बंद रहा था। यहां पर वर्तमान में भी भूस्खलन जारी है। ऐसे में एनएच विभाग ने एक वैकल्पिक मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए तैयार किया। मार्ग तैयार करने के बाद इसकी मरम्मत नहीं की गई और इसमें बड़े-बड़े गड्ढे पड़ गए, जिससे भारी वाहनों को गुरजने में दिक्कतें हो रही है।
उधर, एनएच के एक्सईएन अनिल शर्मा से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा जेसीबी मशीन भेजी जा रही है। जल्द ही मार्ग की मरम्मत कर उसे सुचारु कर दिया जाएगा।