कांग्रेस के प्रशिक्षण पर सत्ती की चुटकी
आरोप : मुकेश अग्निहोत्री ने अपनों पर लुटाया सरकारी खजाना
हिमाचल दस्तक ब्यूरो। ऊना : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने का क्रम शुरू करने जा रही है, लेकिन यह इतना आसान नहीं है। सत्ती ने कहा कि आरएसएस, भाजपा व विद्यार्थी परिषद की नकल करते हुए कांग्रेस एक बार नए सिरे से प्रशिक्षण की बात कर रही है, लेकिन इससे पहले भी कांग्रेस के प्रशिक्षणों की हवा निकल चुकी है। लोग जानते है कि कांग्रेस के प्रशिक्षण में क्या होता था।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि अभी तो शुरुआत होनी है, आगे-आगे देखा कांग्रेस का क्या होता है। सत्ती ने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से हताश व निराश हो चुकी है, जिसके पास नेता व नीति की कमी है। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने हरोली विस क्षेत्र में भवनों को बनाकर सरकारी खजाने को अपने चेहतों को लुटाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जंगलों में पार्क बना दिए है और टूरिज्म सेंटर के नाम पर भवन खड़े किए और मक्की की रोटी खाने का प्रचार किया, लेकिन इन भवनों का कोई प्रयोग नहीं हो रहा है।
सत्ती ने लेवर हॉस्टल खाली पड़े हुए हैं, ऐसे में इन भवनों की उपयोगिता को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जो सवाल उठाया है, वह सही है। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को बताना चाहिए कि इन भवनों का क्या करना है। सत्ती ने कहा कि हरोली हलके में उद्योग मंत्री रहते हुए मुकेश अग्रिहोत्री कोई भी उद्योग नहीं ला पाए। यदि कोई उद्योग लाया गया है, तो उसकी जानकारी दें। सत्ती ने कहा कि सरकारी धन को ठेकेदारों व चेहतों में लूटाने के लिए भवनों के निर्माण हुए हैं, जो कि भ्रष्टाचार है। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने सिर्फ अपने लोगों को लाभ देने के लिए लूट मचाई है।