हिमाचल दस्तक, मुनीष सूद। जयसिंहपुर
उपमंडल की कोटलू पंचायत के तहत लाहड़ी गांव मे शुक्रवार रात लाहट कोटलू सड़क पर एक युवक की पत्थरों से पीट कर हत्या किए जाने के बाद उसकी लाश सड़क पर फेंकने का मामला लंबागांव पुलिस ने दर्ज किया है। मृतक की पहचान राजीव कुमार (32) पुत्र श्रवण कुमार गांव लाहड़ी के रुप में हुई है। लंबागांव पुलिस ने इस हत्या के मामले में शक के आधार पर कुछ युवकों को पूछताछ के लिए थाना लंबागांव बुलाया है। मृतक भटवारा स्कूल में बतौर जलवाहक काम करता था और अभी कुंवारा था। जहां से मृतक की लाश बरामद हुई वह जगह मृतक के घर से 150 मीटर ही दूर है।
देर रात को इस सड़क पर जा रहे किसी वाहन चालक ने राजीव को खून से लथपथ पड़े हुए सड़क पर देखा। जिसकी सूचना उसने लंबागांव पुलिस को दी। लंबागांव पुलिस भी सूचना मिलते ही मौके के उपर पंहुच गई। एएसपी दिनेश कुमार और डीएसपी प्रताप चंद ठाकुर ने भी सुबह मौके का जायजा लिया और जांच अधिकारी को उचित दिशा निर्देश दिए। धर्मशाला से आई फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए और मृतक की टांगो पर रखे बड़े-बड़े पत्थर को अपने साथ ले गई।
एएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज लिया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में कुछ युवकों को शक के आधार पर पुलिस थाना लंबागांव तलब किया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही। उन्होंने बताया कि फोरेंसिक एक्सपर्ट ने भी मौके से सबूत जुटाए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस जल्द ही इस मामले को सुलझा लेगी। स्थानीय विधायक रवि धीमान ने भी शनिवार को लाहड़ी गांव का दौरा कर पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए हत्यारे को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।