मुनीश सूद। जयसिंहपुर
मोबाइल फोन कंपनी श्योमी (एमआई) के हिमाचल प्रदेश के डिस्ट्रीब्यूटर शिवम शर्मा व हरियाणा-चंडीगढ़ के डिस्ट्रीब्यूटर सुमित सिद्धू ने कैंसर रोगियों के लिए बुधवार को दो स्ट्रेचर डोनेट किए हैं।
एक स्ट्रेचर पीजीआई चंडीगढ़ व एक चंडीगढ़ के सेक्टर-43 के अस्पताल में डोनेट किया गया है। इस अवसर पर श्योमी के चंडीगढ़-हरियाणा व हिमाचल के स्टेट हेड नीरज शाह भी मौजूद रहे।
शिवम शर्मा व सुमित सिद्धू ने बताया कि कैंसर से पीड़ित लोगों की सहायता के लिए स्ट्रेचर देकर उन्होंने उन रोगियों की सहायता करने का छोटा सा प्रयास किया है। उन्होंने बताया कि आगे भी वे इस प्रकार कैंसर रोगियों की सहायता के लिए काम करते रहेंगे। हॉस्पिटल स्टाफ ने दोनों का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह स्ट्रेचर कैंसर रोगियों की सहायता के लिए लाभदायक होंगे।