मुनीष सूद। जयसिंहपुर
जयसिंहपुर बस स्टैंड पर बन रही नालियों का काम लंबे समय से रुके होने के कारण दुकानदारों को परेशानी हो रही है तो पुरानी नालियों के ऊपर से निकाले स्लैब के सड़क किनारे पड़े होने से रोज बाजार में जाम लग रहा है।
स्थानीय दुकानदारों आईडी भंडारी, प्रदीप महाजन, रंजय मेहरा, सन्नी, पंकज आदि ने बताया कि जुलाई महीने में बाजार में नालियां बनाने का काम शुरू हुआ था। उन्होंने बताया कि यह काम 20 दिन तक चला और उसके बाद डेढ़ महीने से यह कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। दुकानदारों का कहना है कि बाजार में नालियों का काम आधा-अधूरा होने से उनके कामकाज पर भी असर पड़ रहा है।
दुकानदार आईडी भंडारी ने बताया कि इन नालियों के ऊपर लोहे की पत्तियां लगनी हैं लेकिन नालियों को ऊपर से खुला छोड़ दिया गया है जिससे कुछ लोग नालियों में गिर कर घायल भी हो चुके हैं।
दुकानदारों प्रदीप व रंजय मेहरा ने बताया कि नीलकंठ मंदिर के साथ पुरानी नाली से उखाड़े गए बड़े स्लैब को सड़क किनारे रख दिया गया है जिससे वाहनों को पास लेने में दिक्कत होती है और अकसर बाजार में जाम लग रहा है। दुकानदारों ने विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि शीघ्र नालियों का अधूरा काम शुरू न हुआ तो उन्हें धरना-प्रदर्शन करना पड़ेगा ।
उधर पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन आरके धीमान ने बताया कि कुछ तकनीकी व कागजी फॉर्मेलिटी के चलते यह काम थोड़ा लेट हुआ है। आरके धीमान ने बताया कि दो दिनों के बाद काम फिर से शुरू कर दिया जाएगा।