मुनीश सूद। जयसिंहपुर
लंबागांव पुलिस ने जयसिंहपुर के युवक से 44 ग्राम चरस बरामद की है। थाना प्रभारी अश्वनी शर्मा ने बताया कि शुक्रवार शाम को लंबागांव पुलिस टिकरी में तरखान नाला के पास गश्त कर रही थी। इसी दौरान जयसिंहपुर निवासी संजीव कुमार, जो वहां से गुजर रहा था, पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा।
पुलिस टीम को उस पर शक हुआ और उसका पीछा किया। युवक ने भागते-भागते जेब से एक पैकेट निकालकर झाडिय़ों की तरफ फेंक दिया। पुलिस टीम ने युवक को पकड़ कर पैकेट को कब्जे में लिया तो उसमें चरस निकली। थाना प्रभारी ने बताया कि युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे पालमपुर कोर्ट में पेश किया जाएगा।