मुनीश सूद। जयसिंहपुर
स्वच्छ भारत मिशन के तहत लंबागांव ब्लॉक में भी स्वच्छता की तरवऊ कदम बढ़े हैं। इसी के तहत यहां लंबागांव ब्लॉक की 5 पंचायतों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित हुई। इसमें स्वच्छ भारत मिशन के स्टेट को-ऑर्डिनेटर संजीव राणा व जिला को-ऑर्डिनेटर हेम लता ने भाग लिया।
बैठक में लंबागांव, जयसिंहपुर, बालकुलजां, हरोट व कर्णघट्ट पंचायतों के प्रतिनिधियों व सचिवों ने अपनी पंचायतों को स्वच्छ रखने के सुझाव दिए। इसके बाद बालकुलजां पंचायत में वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट स्थापित करने का निर्णय लिया। यहां आधुनिक मशीनों के जरिये 5 पंचायतों के कूड़े-कचरे का वैज्ञानिक ढंग से निष्पादन हो पाएगा तथा इन सभी पंचायतों में पंचायतें अपने अपने स्तर पर डोर-टू-डोर कूड़ा एकत्र करने का कार्य शुरू किया जाएगा।
इस मौके पर स्वच्छ भारत मिशन के स्टेट को-ऑर्डिनेटर संजीव राणा ने कहा कि आज कूड़े-कचरे का निष्पादन बेहद जरूरी हो गया है, लेकिन सबसे जरूरी है कि इसका कार्य वैज्ञानिक ढंग से हो और इसका पर्यावरण पर भी कोई खराब असर न हो। इसके लिए सभी तय मानकों के अनुसार यहां भी आईमा, घुग्घर व खलेट पंचायतों की तर्ज पर कूड़ा निष्पादन केंद्र स्थापित होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि आज एनजीटी इसको लेकर गंभीर है तथा आज सांगला व छितकुल जैसी पंचायतें भी कूड़े के वैज्ञानिक ढंग से निष्पादन में आगे आई हैं। इस मौके पर एसईवीपीओ लंबागांव हंस पाल शर्मा व ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर रुचि भी मौजूद रहीं।